भारत में जाति व्यवस्था की निरन्तरता एवं इसके कारक
यह देखा जाता है कि पारंपरिक सामाजिक संगठन में अनेक परिवर्तन आए हैं, जिसका एक उदाहरण जाति व्यवस्था है। फिर भी इस संगठन की भारतीय समाज में निरन्तरता बनी हुई है तथा यह पुराने व कुछ नये प्रकार्य (Function) निभा रहा है। जैसे:-
सामाजिक क्षेत्र में निरंतरता
आर्थिक क्षेत्र में निरंतरता
राजनितिक क्षेत्र में निरंतरता
जाती व्यवस्था की निरंतरता