November 10, 2024
न्यायाधिकरण की शक्तियां

न्यायाधिकरण की शक्तियां

Spread the love

न्यायाधिकरण की शक्तियां

न्यायाधिकरण को सिविल न्यायपालिका की शक्तियां प्राप्त हैं। इसके द्वारा पर्यावरणीय मुद्दे और उससे संबंधित नियमों के क्रियान्वयन से जुड़े हुए मुद्दे लाए जाते हैं, जो निम्नलिखित अधिनियमों से संबंधित हैं।

जल संरक्षण प्रदूषण अधिनियम, 1974 

वन्य संरक्षण अधिनियम, 1980

वायु नियंत्रण और प्रदूषण अधिनियम, 1981

पर्यावरणीय संरक्षण अधिनियम, 1986

सार्वजनिक उत्तरदायित्व बीमा अधिनियम, 1991

जैव विविधता अधिनियम, 2002

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 तथा

भारतीय वन्य अधिनियम, 1927 से जुड़े हुए मुद्दे अधिकरण के समक्ष नहीं लाए जा सकते।

अधिकरण के द्वारा यह निर्णय दिया गया कि दिल्ली में चलने वाले वाहन जो 15 वर्ष पुराने हैं, उन्हें दिल्ली की सड़कों से हटा दिया जाए। इस निर्णय के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील की गई। उच्चतम न्यायालय ने भी न्यायाधिकरण के निर्णय को बनाए रखा। इसलिए अधिकरण के द्वारा दिए गए निर्णयों से पर्यावरण संरक्षण और आम लोगों की आजीविका और रोजगार के बीच संघर्ष उत्पन्न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *