कृषि भौतिक विज्ञान Agricultural Physics By Era Of Infology

कृषि भौतिक विज्ञान Agricultural Physics

Spread the love

कृषि भौतिक विज्ञान Agricultural Physics

  • सभी भौतिक राशियों की मापों को तीन भौतिक राशियों – लम्बाई (Length), द्रव्यमान (Mass) और समय (Time) के मात्रकों की मदद से प्रदर्शित किया जाता हैं |
  • मात्रक (Unit) दो प्रकार के होते हैं :
    • मूल मात्रक (Fundamental Unit)
    • व्युत्पन्न मात्रक (Derived Unit)
  • लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के मात्रकों में आपस में कोई सम्बन्ध नहीं होता हैं | इनके मात्रक एक-दुसरे से स्वतंत्र होते हैं |
  • लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के मात्रकों को मूल मात्रक (Fundamental Units) कहा जाता हैं |
  • तीन अन्य भौतिक राशियों- ताप (Temperature), प्रकाश की तीव्रता (Intensity of Light) और विघुत धारा (Electric Current) के मात्रकों को भी अब मूल मात्रकों में समिलित किया गया हैं |
  • अन्तराष्ट्रीय मात्रक पद्धति (S.I. पद्धति) में वर्तमान समय में मूल मात्रक की संख्या सात हैं, जो इस प्रकार हैं।
भौतिक राशि मूल मात्रक संकेत
द्रव्यमान किलोग्राम Kg
लम्बाई मीटर M
समय सेकेण्ड S
विधुत धारा एम्पियर A
ताप केल्विन K
प्रकाश की तीव्रता कैंडिल Cd
पदार्थ की मात्रा मोल Mol

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *