November 26, 2024
NDRF कब हुई थी एवं स्थापना दिवस By Era of Infology

NDRF कब हुई थी एवं स्थापना दिवस

Spread the love

NDRF कब हुई थी एवं स्थापना दिवस

 इसकी स्थापना 19 जनवरी 2006 में की गई थी, हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) स्थापना दिवस मनाया जाता है |  इसकी स्थापना राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के रूप में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के दौरान विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से किया गया है और यह एनडीआरएफ गृह मंत्रालय के अधिकार के अधीन है | वर्तमान में एनडीआरएफ के पास 12 बटालियनों की क्षमता है और प्रत्येक बटालियन में 1149 कर्मी हैं |

इन कर्मियों को बाढ़, भूकंप, चक्रवात, और रासायनिक, जैविक और परमाणु घटनाओं सहित आपदाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है | एनडीआरएफ ने 2021 में 100 महिला आपदा लड़ाकों और बचावकर्मियों के एक बैच को भी शामिल किया। इसके अलावा, एनडीआरएफ की प्रत्येक बटालियन में 108 महिला लड़ाकों को शामिल करने की मंजूरी दी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *