उच्च न्यायालय की न्यायाधीशों की शपथ / प्रतिज्ञान
राज्यपाल या उसके द्वारा नियुक्त किसी अधिकृत व्यक्ति के समक्ष न्यायाधीशों द्वारा शपथ ली जाती है। न्यायाधीशों द्वारा निम्न शपथ ली जाती हैं –
भारतीय संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा का पालन करेगा।
भारत की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्य रखेगा।
अपने ज्ञान, योग्यता एवं विवेक से पद का पालन करेगा।
संविधान एवं विधि की मर्यादा बनाए रखेगा।