शैल उद्यान से आप क्या समझते हैं?
शैल उद्यान:- शैल उद्यान की योजना हमें इन प्रकार बनानी चाहिए कि जिससे वह प्राकृतिक पहाड़ी के समान लगे। शैल उद्यान में मिट्टी तथा शैलों-पत्थरों इस व्यवस्था इस प्रकार से करनी चाहिए कि जिस प्रकार विविध प्रकार के पौधों के उगने की परिस्थिति उत्पन्न हो जाये। शैल उद्यान मानव द्वारा निर्मित होता है अतः ये कृत्रिम होते हैं फिर भी इनकी दृश्यावली विन्यास प्रकृति होनी चाहिए। शैल उद्यान या अल्पाइन उद्यात 2000 से 2500 मी. के ऊंचांश से नीचे निर्मित नहीं होनी चाहिए। यह उद्यान, उद्यान के खुले क्षेत्र में स्थिति होना चाहिए क्योंकि शैल उद्यान को धूप तथा प्रकाश अच्छा मिलना चाहिए।