सौरमंडल का निर्माण कब हुआ ?
सौरमंडल का निर्माण लगभग 4.6 बिलियन वर्ष पूर्व हुआ था। सौरमंडल में सूर्य (तारा) और ऐसे खगोलीय पिंड सम्मिलित होते हैं, जो गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा उससे जुड़े रहते हैं, इनमें ग्रह, बौने गर, प्राकृतिक उपग्रह, क्षुद्र ग्रह, उल्काएं, धूमकेतु और खगोलीय धूल आदि शामिल हैं, जबकि निहारिका सौरमंडल का भाग नहीं हैं।