संसद में व्यवस्था का प्रश्न क्या हैं ?
यदि सदन की कार्यवाही सदन के नियमों के अनुसार संचालित न हो अथवा सदन में कोरम का अभाव हो, तो सदन के किसी सदस्य के द्वारा स्पीकर अथवा सभापति का ध्यान व्यवस्था के प्रश्न की ओर आकर्षित किया जा सकता है। व्यवस्था का प्रश्न सदन की किसी निश्चित कार्यवाही की समाप्ति तथा दूसरे कार्यवाही के आरंभ के बीच में उठाया जा सकता है।