शिवाजी की राजधानी कहां थी ?
‘छत्रपति’ की उपाधि धारण की एवं ‘रायगढ़’ को अपनी राजधानी बनाया तथा 1674 ई. में शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कराया उस युग के महान विद्वान बनारस के पंडित विश्वेश्वर उर्फ ‘गंगाभट्ट’ ने उन्हें क्षत्रिय घोषित करते हुए उनका राज्याभिषेक कराया।