लोक सभा में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था
लोक सभा का आकार अर्द्ध-चंद्राकार है, जिसमें 6 ब्लॉक तथा प्रत्येक ब्लॉक में 11 खाने हैं। 6 ब्लॉक के मध्य में स्पीकर के बैठने का स्थान होता है, जो सदस्यों के स्थान से ऊंचा होता है तथा स्पीकर के दाहिनी ओर सत्ता पक्ष के सदस्य बैठते हैं, जबकि बाईं ओर विपक्षीय सदस्य बैठते हैं। 6 ब्लॉक में 20 सीट आगे की होती है, जिसे प्रधानमंत्री तथा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को सदन में उनकी संख्या के अनुसार सीट आवंटित होती है। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों को स्पीकर सीट आवंटित करता है।