राज्य स्तरीय दल State Party
किसी दल को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक हैं ।यदि वह लोक सभा के लिए हुए आम चुनाव में उस राज्य के कुल वैध मतों का 6 प्रतिशत प्राप्त करता है तथा इसके अतिरिक्त उसने संबंधित राज्य में लोक सभा की कम से कम 1 सीट जीती हों, अथवा यदि उस दल ने राज्य की विधान सभा के आम चुनाव में उस राज्य से हुए कुल वैध मतों का 6 प्रतिशत प्राप्त किया हो तथा इसके अतिरिक्त उसने संबंधित राज्य में 2 स्थान प्राप्त किए हों, अथवा यदि उस दल ने राज्य की विधान सभा के कुल स्थान का 3 प्रतिशत या 3 सीटें जो भी ज्यादा हों, प्राप्त किए हों।