मटर की फसल में खरपतवार नियन्त्रण
मटर की बुवाई के लगभग एक माह बाद एक निराई खुरपी द्वारा करनी चाहिए। खरपतवार पर नियन्त्रण के लिए पैण्डीमैथालीन 30EC की 3.3 लीटर मात्रा को 8000 लीटर पानी में घोल बनाकर बुवाई के तुरन्त बाद फसल जमने से पूर्व छिड़काव करना चाहिए।