मटर की फसल की बुवाई का समय
मटर की बुवाई 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक की जाती है। मटर की फसल एक अल्पकाल फसल हैं इसकी बुवाई का उपयुक्त समय खरीफ की फसलों जैसे- धान, मक्का व ज्वार आदि की कटाई के समय पर निर्भर करता है। सब्जी वाली मटर की बुवाई सितम्बर के अन्तिम सप्ताह से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक अवश्य कर देनी चाहिए।