भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के प्रमुख कार्य बताइए
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भारत में भुगतान प्रणाली के क्षेत्र में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा की गई एक पहल है। इस संगठन की स्थापना वर्ष 2008 में भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत की गई थी। NPCI को कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
खुदरा भुगतान प्रणाली के उपयोग को बढ़ावा देना। इसका कार्य विभिन्न प्रणालियों को राष्ट्रव्यापी, एकसमान और मानक व्यवसाय प्रक्रिया में समेकित और एकीकृत करना था। एनपीसीआई का एक अन्य प्रमुख कार्य एक किफायती भुगतान प्रणाली की सुविधा प्रदान करना था जो वित्तीय समावेशन के दौरान आम लोगों की मदद कर सके ।
एनपीसीआई रुपे कार्ड नेटवर्क का संचालन करता है, जो भारत का घरेलू कार्ड नेटवर्क है। एनपीसीआई के संदर्भ में यह कहा जा सकता है कि इसने भारत को खुदरा क्षेत्र में रीयल-टाइम भुगतान में दुनिया का अग्रणी देश बनने में सक्षम बनाया है, और भारतीय भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता लाने में सहयोग किया है, जिससे लोगों में संस्थागत वित्तीय सेवाओं के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।