बाड़ों का वर्गीकरण कीजिए
बाड़ों का वर्गीकरण :- विभिन्न प्रकार के पौधों को वृद्धि एवं विकास के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की जलवायु तथा भूमि की आवश्यकता होती है। इसीकारण किसी विशेष स्थान के लिए बाड़ वाले पौधों का चयन जलवायु व भूमि के अनुसार करनी चाहिए। बाड़ के वर्गीकरण की विवेचना हम निम्न प्रकार से कर सकते हैं।
1. बौनी अलंकृत बाड़।
2. बौनी रक्षण बाड़।
3. बड़ी अलंकृत बाड़।
4.बड़ी रक्षण बाड़।
5. वायुरोधी बाड़ ।
6.नागफनी जातीय बाड़।
7.दलदल के लिए बाड़ ।
8.क्षारीय भूमियों के लिए बाड़ ।
9. फूलवाली बाड़।
10. शीघ्र पकने वाली बाढ़ ।