November 15, 2024
बलबन कौन था By Era of Infology

बलबन कौन था ?

Spread the love

बलबन कौन था ?

बलबन प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धांत (Theory Of Kingship) को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत (Theory Of Divine Right) के समान प्रतिपादित किया था।

बलबन प्रथम मुस्लिम शासक था, जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था। इसके अनुसार, सुल्तान पृथ्वी पर ईश्वर का प्रतिनिधि (नियाबतए-खुदाई) है और उसका स्थान पैगंबर के पश्चात है। राजा ‘जिल्ले अल्लाह’ या ‘जिल्ले इलाही’ अर्थात ईश्वर का प्रतिबिंब है। उसने पुत्र बुगरा खां से कहा था – “सुल्तान का पद निरंकुशता का सजीव प्रतीक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *