पर्चिनकारी (पिट्रा ड्यूरा) किससे संबंधित है?
पच्चीकारी/पर्चिनकारी (पिट्रा ड्यूरा) दीवारों में अर्द्ध-कीमती पत्थर जड़कर फूलों की नक्काशी करने से संबंधित है। ध्यातव्य है कि भारत में ‘पिट्रा ड्यूरा’ नाम का जड़ाऊ कार्य सर्वप्रथम एतमांदउद्-दौला के मकबरे में किया गया था। इस मकबरे का निर्माण जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने करवाया था।