नीति आयोग की प्रकृति क्या हैं ?
नीति आयोग के द्वारा योजना आयोग को एक विशेषज्ञ संस्था के रुप में निर्मित किया गया, जिसके द्वारा देश के विकास के लिए 20 वर्षों की लंबे समय की रणनीति का निर्माण किया जा सके, न कि पांच वर्ष के लिए योजना बने। इसके द्वारा थिंक टैंक की भूमिका का निर्वाह किया जाएगा। आयोग में संघ एवं राज्यों के बीच सहकारिता अथवा सहयोग बढ़ाने के लिए योजना निर्माण में राज्यों को भी समान स्थान दिया गया है, जिससे राज्यों की भूमिका संघ के समान एवं समकक्ष होगी। नीति आयोग की शासकीय परिषद् में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों को समान महत्व प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिषद्दों का भी गठन किया गया है, जिसमें एक क्षेत्र के भौगोलिक रुप में निकट राज्यों को शामिल किया जाएगा, जिनकी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याएं एक समान हैं।