निर्वाचन आयोग की शक्तियां
निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो सिविल न्यायालय की शक्तियां धारण करता है। यह संस्था भारतीय भू-भाग में किसी भी व्यक्ति को सम्मन जारी कर सकता है, साथ ही सरकार के किसी भी विभाग से संबंधित जरूरी फाइलों को देख सकता है। इसके अतिरिक्त आयोग के पास न्यायिक शक्तियां भी हैं, वह निर्वाचन से संबंधी विवादों का निपटारा तथा उम्मीदवारों तथा दलों पर कार्यवाही करने हेतु राज्यपाल या राष्ट्रपति से सिफारिश करता है।