नगर पालिका की समस्याएं
राज्य सरकारों के द्वारा नगर पालिकाओं को करारोपण के बेहतर साधन उपलब्ध नहीं कराए जाते, इसलिए नगर पालिकाएं वित्तीय रुप में राज्य सरकारों पर निर्भर रहती हैं और कई राज्यों के द्वारा राज्य वित्त आयोग का गठन सही समय पर नहीं किया जाता अथवा राज्य वित्त आयोग की अनुसंशाओं को प्रभावी रुप में लागू नहीं किया जाता हैं । वर्ष-2008 में शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा नगर पालिकाओं के द्वारा एक मॉडल विधि का निर्माण किया गया, जिसमें नगर पालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा करारोपण की शक्ति देने का समर्थन किया गया, जिसमें नगर पालिकाओं को ‘वाटर हार्वेस्टिंग’ व्यवस्था का निर्माण करना और उनका लेखांकन बेहतर होना तथा नगर पालिकाओं को क्षेत्र आधार पर मकान एवं भूमि कर लगाना चाहिए।