धान की ऊँची भूमियों के लिए संस्तुत जातियाँ
सामान्यतः किसान ऊँची भूमियों में लम्बी बढ़ने वाली जातियों की बुवाई करते हैं। इन जातियों की उपज कम होती है। ऊँची भूमि में बोयी जाने वाली जातियाँ अपना जीवन काल 70-100 दिनों में पूरी कर लेती है। इस वर्ग की प्रमुख फसले की जातियाँ बन्दना, स्नेहा, पूर्वा, साल, बनप्रभा, सुभद्रा त्रिपति, तारा, हीरा, कल्याणी, कलिंगा द्वितीय है। अन्नपूर्णा पथरा प्रभात केसरी सुफाला नरेन्द्र किरण शंकर रुद्र व आभा है।