त्वरित न्याय क्या हैं ?
वाणिज्यिक न्यायालयों और उच्च न्यायालय के डीविजन बेंच के द्वारा दिए गए निर्णय 60 दिनों के अंदर उच्च न्यायालय के समक्ष अपील किए जा सकेंगे तथा अपीलीय बेंच के द्वारा इन मामलों का निस्तारण 6 महीने की अवधि के अंदर किया जाएगा। ऐसे वाणिज्यिक विवाद जिनके मूल्य 1 करोड़ रूपये से कम नहीं हैं वे इन न्यायालयों को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। दिल्ली में 6 वाणिज्यिक डीविजन बेंच तथा 4 अपीलीय डीविजन बेंच पहले से स्थापित कर दिए गए हैं। इन न्यायालयों में वकीलों स्थगन का प्रावधान नहीं है और इसमें सभी प्रकार के जवाब समय पर दाखिल किए जाएंगे।