November 15, 2024
'तुजुक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखा गया था By Era of Infology

‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था ?

Spread the love

‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था ?

मुगल साम्राज्य की आधारशिला रखने वाले जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर ने अपने जीवन संबंधी घटनाओं को एक ग्रंथ में स्वयं ही लिखा। इसे ‘तुजुक-ए-बाबरी’ कहते हैं। यह किताब तुर्की भाषा में लिखी गई है। किंतु तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा नहीं थी, अपितु यह सम्मान फारसी को प्राप्त था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *