जनहित याचिका की विशेषताएं
जनहित याचिका की विशेषताएं निम्नलिखित रूप में व्यक्त की जा सकती हैं –
इसमें न्याय व्यक्ति विशेष के हित में न होकर समूह के हित में दिया जाता है।
इसमें जटिल औपचारिक क्रियाओं का अभाव होता है।
जनहित याचिका के द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक अधिकारों को मान्यता प्रदान की गयी।
जनहित याचिका में प्रक्रिया के बजाय, न्याय को प्राथमिकता दिया गया।
जनहित याचिका के द्वारा वादी के पक्ष में कोई तीसरा या अन्य व्यक्ति रिट दायर कर सकता है।
न्यायपालिका, वादी की सहायता करती है तथा इसके अंतर्गत् तथ्य इकट्ठा करने में न्यायपालिका ने जांच आयोग की स्थापना भी की।