घडी में प्रयोग होने वाले कर्टज क्रिस्टल किसका बना होता हैं ?
घडी में प्रयोग होने वाले कर्टज क्रिस्टल सिलिकन डाइऑकसाइड का बना होता हैं। घडी में प्रयोग होने वाले कर्टज क्रिस्टल (SiO2) होते हैं। यधपि प्राकृतिक रूप में इनमे से कुछ राक क्रिस्टल और राइनस्टोन के रूप में पाए जाते हैं, वस्तुतः जिनका वाणिज्यिक रूप से उपयोग होता हैं, वे मानव निर्मित होते हैं कर्टज क्रिस्टल का प्रयोग रेडियों, टेलीविजन में भी किया जाता हैं।