ग्राम सभा के कार्य क्या हैं ?
वार्षिक लेखा विवरण एवं लेखा परीक्षण रिपोर्ट की जांच करना ।
नए कर लगाने तथा वर्तमान करों में वृद्धि प्रस्ताव पर विचार करना ।
योजनाओं, लाभार्थियों एवं स्थलों का चयन।
सामुदायिक कल्याण के कार्यक्रमों के लिए स्वैच्छिक, श्रमिक या वस्तुओं के रुप में अंशदान देना।
विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करना । ग्राम में वयस्क, शिक्षा एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों का संचालन ।
विगत् वर्षों के लेखा परीक्षण की जांच करना। पंचायतों की वर्तमान योजनाओं तथा समस्त प्रकार के क्रियाकलापों की समीक्षा करना।
ग्राम पंचायतों के क्रियाकलापों एवं आय-व्यय का स्पष्टीकरण मांगना।