November 14, 2024
गमला में पौधे उगाने की क्या सार्थकता होता है गमला रोपण विधि का वर्णन कीजिए

गमला में पौधे उगाने की क्या सार्थकता होता है? गमला रोपण विधि का वर्णन कीजिए

Spread the love

गमला में पौधे उगाने की क्या सार्थकता होता है? गमला रोपण विधि का वर्णन कीजिए

गमला में पौधे उगाना:-

1. सार्थकता:- स्थान की कमी के कारण गमलों में पौधों को लगाना बागवानी की सबसे पुरानी विधि है। गमले में पौधों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सरल होता है। इससे घर के आन्तरिक भागों को अलंकृत कर सकते हैं।

2. गमले:- सामान्यतः गमले चिकनी मिट्टी को अग्नि में पकाकर बनाते हैं। ये छिद्रित होते हैं। पौधों के स्वास्थ्य के लिए छिद्रित गमले अच्छे होते हैं क्योंकि वातन एवं नमी का विनिमय होता है। मिट्टी के गमले विभिन्न आकार 5 सेमी से 45 सेमी तक बनाये जाते हैं।

3. गमला रोपण:- गमलों में रोपण से पहले उन्हें स्वच्छ कर लेते हैं। विशेषतः उन गमलों को जो पुनः उपयोग किया जाना है उन्हें गर्म सोडा युक्त जल से धोकर स्वच्छ करना चाहिए। गमले को भरने से पहले तल के कंकड़ ढंक देते हैं जिससे से छिद्र अवरुद्ध न हो पाये। इसके ऊपर कई छोटे-छोटे कंकड़ रख देते हैं। जिससे छिद्र बन्द न हो पाये तब कम्पोस्ट मृदा भर देते हैं। शीर्ष पर 1.5-2.5 सेमी स्थान खाली रखते हैं।

4. गमला रोपण की कम्पोस्ट-मृदा- सामान्यतः कम्पोस्ट के घटकों का अनुपात आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकते हैं। कम्पोस्ट के घटक निम्न प्रकार के होते हैं

1. उद्यान की अच्छी दोमट मिट्टी 2 भाग
2. पत्तियों की खाद 1 भाग
3. अच्छा सड़ा खाद ½ भाग
4. मोटा नदी का बालू ½ भाग

कम्पोस्ट का भण्डारण गमलों की गृह में कर लेना चाहिए। गमला भरते समय कम्पोस्ट मध्यमान रूप में नम होना चाहिए। 

5. कम्पोस्ट के घटकों को मिश्रित करने की विधि:- कम्पोस्ट के घटकों में से घास की जड़ें तथा पत्थर अलग कर देते हैं। बीज बोने तथा कलम लगाने के लिए कम्पोस्ट को छान लेना चाहिए। कम्पोस्ट के घटकों को तहों को लगाकर अच्छी प्रकार मिश्रित कर लेते हैं घटकों को कई प्रकार उलट पलट कर मिला लेते हैं।

6. गमले का रोपण:- पानी देना- जल देने की अव्यवस्था व अनियमितता से सामान्यता गमले के प्रभावित होते हैं। अधिक जल देने से कम्पोस्ट खराब हो जाती है। तथा मृदा में वायु संचार रूप से नहीं होता है। जल की न्यूनता से पौधा शुष्क हो जाता है। हमें पौधों को जल की आवश्यकतानुसार देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *