क्षुद्र ग्रह किसे कहते हैं?
तारों, ग्रहों एवं उपग्रहों के अतिरिक्त, असंख्य छोटे पिंड भी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। इन पिंडों को क्षुद्र ग्रह कहते हैं। ये मंगल एवं बृहस्पति की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार क्षुद्र ग्रह, ही भाग होते हैं, जो कि बहुत वर्ष पहले विस्फोट के बाद ग्रहों से ग्रह के टूटकर अलग हो गए।