November 15, 2024
कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं By Era of Infology

कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं?

Spread the love

कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं?

सुश्रुत को शल्यक्रिया का जनक कहा जाता है। यह काशी के रहने वाले थे, इनका काल लगभग 600 ई. पू. माना जाता है। शौनक ऋग्वेद कालीन ऋषि थे। शूद्रक गुप्त कालीन नाटककार (साहित्यकार) थे। सौमिला गुप्त कालीन नाटककार हैं, जिसे कालिदास ने भाष और कविपुत्र के साथ याद किया है। इस प्रकार गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में उपर्युक्त में किसी ने कार्य नहीं किया था। यद्यपि बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने प्रारंभिक उत्तर पत्रक में इसका सही उत्तर विकल्प (a) माना है। चूंकि गुप्त काल का प्रारंभ 275-AD ( श्री गुप्त) से प्रारंभ होता है, जो सुश्रुत के मान्यकाल ( प्राय: 600 BC से 1500 BC) से करीब 1000 वर्ष बाद का है, इसलिए सुश्रुत को गुप्तकाल के समकालीन मानना औचित्यपूर्ण नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *