कॉपरनिकस कौन थे ?
1514 ई. में एक हस्तलिखित पुस्तक ‘Little Commentary’ में कॉपरनिकस ने उस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था, जिसमे कहा गया था की ‘सूर्य ब्रह्मांड के केन्द्रों में है तथा पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती हैं। उल्लेखनीय हैं कि छठी शती ई. के प्रशिद्ध खगोलविद् वराहमिहिर ने इससे लगभग 1000 वर्ष पूर्व ही यह बता दिया था की चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर लगता हैं और पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करता हैं।