November 15, 2024
कृषिक या कृषिहर समाज (Forming Society) क्या हैं

कृषिक या कृषिहर समाज (Forming Society) क्या हैं ?

Spread the love

कृषिक या कृषिहर समाज (Forming Society) क्या हैं ?

ऐसा समाज जिसके व्यक्तियों के जीविकोपार्जन का प्रमुख धंधा कृषि या कृषि पर केन्द्रित अन्य धंधे होते हैं, उसे कृषिहर समाज कहा जाता है। कृषिहर समाज निश्चित तौर पर आखेटक-संग्राहक समाज और बागवानीय समाज से भिन्न होते हैं। जहाँ आखेटक – संग्राहक समाज में किसी प्रकार का उत्पादन नहीं किया जाता, वहाँ बागवानीय समाजों में भोज्य सामग्री का उत्पादन बड़े-बड़े खेतों की अपेक्षा छोटे-छोटे बाग-बगीचों में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *