किस सुल्तान ने पहले “हजरतेआला” (Hazrat-e-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ?
1529 ई. में बंगाल के शासक नुसरत शाह को पराजित करके शेर खां (शेरशाह सूरी) ने ‘हजरते आला’ की उपाधि धारण की। 1539 ई. में चौसा के युद्ध में हुमायूं को पराजित करके उसने ‘शेरशाह’ की उपाधि धारण की तथा अपने नाम का खुतबा पढ़वाया और सिक्का चलवाया।