‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया
अलाउद्दीन की राजस्व और लगान व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य एक शक्तिशाली और निरंकुश राज्य की स्थापना करना था। उसने उन सभी व्यक्तियों से भूमि छीन ली, जिन्हें वह मिल्क (राज्य द्वारा प्रदत्त संपत्ति, ईनाम, इन्दरात, पेंशनें) तथा वक्फ ( धर्मार्थ प्राप्त हुई भूमि) आदि के रूप में मिली थी। फलतः खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई।