उच्चतम न्यायालय का अपीलीय अधिकारिता
यह भारत का उच्चतम अपीलीय न्यायालय है। अपीलीय अधिकारिता से आशय उन मामलों से है, जिनमें उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में अपील की जाती है। इन मामलों में सीधे उच्चतम न्यायालय प्रवेश नहीं किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के अपीलीय अधिकारिता में अंतर्निहित हैं –
1. संविधान की व्याख्या के मामले जैसे- सिविल, दाण्डिक या अन्य (अनुच्छेद-132)।
2. सिविल मामलों में अपील, (अनुच्छेद- 133)।
3. दाण्डिक मामलों में अपील, (अनुच्छेद-134)।
4. विशेष इजाजत से अपील, (अनुच्छेद-136)।