आकाश गंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता हैं ?
सूर्य हमारी आकाश गंगा के अनेक तारों में से एक हैं। गैलेक्सी में स्थित प्रत्येक तारा इसके केंद्र की परिक्रमा करता हैं केंद्र के निकट के तारों को केंद्र से दूर के तारों की अपेक्षा परिक्रमा में कम समय लगता हैं। सूर्य गैलेक्सी के केंद्र से अपेक्षाकृत दूर हैं। गैलेक्टिक केंद्र से लगभग 7.94 KPC या 25.896 हजार प्रकाश वर्ष की दुरी तथा 828 हजार किलोमीटर/घंटा गति के कारन सूर्य के एक परिक्रमा करने में लगभग 22.5 से 25 करोड़ वर्ष लगते हैं। परिक्रमा की यह अवधि ब्रहमांड वर्ष (Cosmic Year) कहलाती हैं।