अल्पसंख्यक का अभिप्राय
संविधान अल्पसंख्यक शब्द परिभाषित नहीं किया गया है, परंतु अनुच्छेद-30 के अंतर्गत् अल्पसंख्यकों के दो (भाषा एवं धर्म) आधारों का उल्लेख है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार, अल्पसंख्यकों का निर्धारण अखिल भारतीय रूप में नहीं होगा, अपितु राज्यों के अनुसार किया जाएगा, क्योंकि भारत में राज्यों का निर्माण भाषाई आधार पर किया गया है। न्यायपालिका के अनुसार, जिस समुदाय की जनसंख्या 50 प्रतिशत से कम है, उसे अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखा जाएगा।